ग्वालियरमध्यप्रदेश
विल्डसर हिल्स टाउन शिप में सड़क पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिए महापौर ने किया मुआयना
आज दिनांक 09/11/2022 को विंडसर हिल्स टाऊन शिप में सड़क पेयजल की समस्यायों के समाधान के लिए विंडसर हिल्स टाऊन शिप के रहवासियों के निवेदन पर ग्वालियर महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार मौका मुआयना के लिए उपस्थित हुई,इस अवसर पर समस्याओं से रूबरू कराने के लिए विंडसर के ए.के.श्रीवासतव , डी.एस.परिहार, अजमेर सिंह जादौन, धर्मेन्द्र परमार, प्रो गौतम, दिलीप गुप्ता, शमा सिहं सीमा कुशवाह माला बनर्जी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे महापौर शोभा सिकरवार द्वारा सड़क, पानी, की समस्याओं के निराकरण के लिए साथ में आएं नगर निगम उपायुक्त, इंजीनियर,को शीघ्र स्टीमेट तैयार कर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं
