जयंत चौधरी 13 नवंबर को खतौली में करेंगे 3 जनसभा

मुजफ्फरनगर: सपा-रालोद गठबंधन मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र सहित रामपुर और खतौली में प्रस्तावित उप चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। इनमें मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के निधन और खतौली तथा रामपुर सीट क्रमश: विक्रम सैनी और आजम खां की सदस्यता रद्द होने से रिक्त घोषित की गई है। इस बीच सपा साफ किया है कि खतौली सीट पर रालोद और मैनपुरी तथा रामपुर से सपा का प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा।उप चुनाव वाली दो सीटों पर जीती थी सपाचुनाव आयोग ने मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर इलेक्शन घोषित किया है। इस सीट पर सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव विजयी हुए थे। उनके निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई। अब उस पर चुनाव है, जिस पर गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सपा के सिंबल पर ही प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाएगा।जबकि आजम खां की सदस्यता जाने से रिक्त हुई रामपुर विधानसभा सीट पर भी सपा का ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। जबकि भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता जाने से खाली हुई खतौली विधानसभा सीट पर (सपा-रालोद) गठबंधन रालोद प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगा।जयंत चौधरी 13 को करेंगे 3 जनसभाएंविधानसभा चुनाव 2022 में खतौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी 16 हजार से अधिक मतों से जीते थे। उक्त सीट पर वह उनकी लगातार दूसरी जीत थी। 2017 विधानसभा चुनाव में विक्रम सैनी ने खतौली से सपा उम्मीदवार चंदन सिंह चौहान को सर्वाधिक 31374 मतों से हराया था। विक्रम सैनी की सदस्यता भले ही रद्द हो गई हो लेकिन भाजपा का दावा इस सीट पर काफी मजबूत है। यही कारण है कि रालोद भी खतौली में पूरी ताकत झौंक देना चाहता है। इसी के मद्देनजर जयंत चौधरी ने खतौली विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी की घोषणा से पहले ही 13 नवंबर को 3 सभाएं करने की घोषणा की है। जयंत 11 बजे पीपलहेड़ा और अपरान्ह एक बजे खेड़ी कुरैश और 2.30 बजे मंसूरपुर गांव में सभा करेंगे।निकाय चुनाव में भी बना रहेगा गठबंधनउप चुनाव की घोषणा से पहले ही निकाय चुनाव के लिए सपा और रालोद के मध्य गठबंधन की खबरे आना शुरू हो गई थी। रालोद की और से पर्यवेक्षकों ने अलग-अलग जनपदों में जाकर पार्टी नेताओं से संपर्क कर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही पार्टी नेताओं की जिम्मेदारी भी तय करना शुरू कर दिया था।हांलाकि पर्यवेक्षकों की और से दिये गए बयानात में यही बात सामने आई थी कि निकाय चुनाव सपा-रालोद गठबंधन में ही लड़ा जाएगा।बुधवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के जारी एक पत्र से अब यह बात साबित भी हो गई। नरेश उत्तम पटेल ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल के साथ समन्वय और प्रत्याशियों के चयन के लिए एक समिति का गठन किया है। जिसमें चरथावल विधायक पंकज मलिक को भी शामिल किया गया है।पत्र के अनुसार समन्वय समिति में विधायक शाहिद मंजूर, पूर्व विधायक संजय गर्ग, प्रो. सुधीर पंवार, विधायक अतुल प्रधान, पूर्व एमएलसी राकेश यादव और सुखविंदर तोमर को शामिल किया गया है।