मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में अन्नदूत योजना को मंजूरी दी गई।
मध्यप्रदेश मेंअन्नदूत योजना को मिली मंजूरी कैबिनेट में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना को मंजूरी दी गई। राशन की सप्लाई अब ठेकेदार की जगह बेरोजगार कर सकेंगे। इससे 888 युवाओं को फायदा मिलेगा। खाद्यान्न पर परिवहन कमीशन की राशि को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया। कमीशन को 70 से बढ़ाकर 90 प्रति क्विंटल किया गया। ग्रामीण राशन दुकानों में दो सौ से ज्यादा राशन कार्ड पर 10,500 रुपए दिए जाएंगे। वहीं कम राशन कार्ड वालों को सरकार छह हजार रुपए देगी। नरवाई को रोजगार से जोड़ने के लिए योजना को मंजूरी मिली। नरवाई का भूसा बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन पर सब्सिडी दी जाएगी।
