मध्यप्रदेश
मुरैना जिले के जौरा तेहसील के गंगोलीहार में विगत आठ माह से नहीं मिला लोगों को राशन
मुरैना जौरा राधाकृष्ण स्व. सहायता समूह के संचालक योगेंद्र सिंह यादव द्वारा पिछले आठ मास ने नहीं दिया गरीबों को राशन जिसमें हरप्रसाद का पुरा ब्रखा का पुरा ग्राम खेरिया मनफूल का पुरा के पात्र राशन हितग्राहियों को राशन का वितरण नही हुआ जब ग्रामीणों ने इस सम्बंध में संचालक योगेन्द्र सिंह यादव से बात की तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुऐ कहाँ कि मैने तो राशन बाजार में बेच दिया है तुम लोगो से जो हो सके, जहाँ शिकायत करनी हो करों मेरा कोई कुछ नही कर सकता क्योंकि मेरा भाई जौरा बी.आर.सी मुन्नालाल यादव है। जिसकी पहुँच बहुत ऊपर तक है विगत दिनों में लोगों से चार माह का फिंगर मशीन पर लगवाया जा रहा है। जबकि राशन एक माह का दिया जा रहा है। जब ग्रामीणों लोगों ने इस बात विरोध किया तो योगेंद्र यादव ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया राशन वितरण के लिए जो प्राइबेट लोग लगा रखे है। उनके द्वारा लोगों से जबरदस्ती फिंगर लगवाये जाते हैं राशन वितरण का घोटाला किया जा रहा है ग्रामीणों ने कहा बी.आर.सी मुन्नालाल यादव पूर्ण रूप से इसमें सम्मिलित है घोटला उनकी सह पर किया जा रहा है शासन प्रशासन इसको संज्ञान में लेकर दोषियों पर कार्रवाई करे व सही समय पर और पुरा राशन ग्रामीणों को मिले ग्रामीणों ने शासन से लगाई न्याय की गुहार

♠