ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

बोले धूमेश्वर मंदिर चलो, प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला दिया धक्का

मुरैना: मुरैना में एक युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अर्टिका कार लूटने का मामला सामने आया है। युवक किराए पर अपनी कार चलाता है। युवकों ने उसे डबरा से आगे धूमेश्वर मंदिर तक के लिए गाड़ी किराए पर ले चलने को कहा था। जब वे मंदिर से वापस लौट रहे थे उसी समय उन युवकों ने उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और गाड़ी से धक्का देकर किरा दिया। उन युवकों ने उसकी जेब से पर्स व उसका मोबाइल तक निकाल लिया था। जब वह होश में आया तो घरवालों को फोन किया। घरवाले उसे लेकर मुरैना लाए जहां कोतवाली थाना पुलिस ने मामला अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वहीं उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना मंगलवार की है। बता दें, कि नरेन्द्र सिकरवार नामक युवक के पास अर्टिका कार है। वह उस कार को किराए पर चलाता है। उसके पास फोन आया कि डबरा के आगे धूमेश्वर मंदिर चलना है। वह तैयार हो गया। 3700 रुपए में भाड़ा तय हुआ। मुरैना बैरियर चौराहे से चार लोग उसकी कार में बैठे। वह कार लेकर ग्वालियर होता हुआ डबरा तथा बड़ौनी होता हुआ धूमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। वहां सभी लोगों ने भगवान के दर्शन किए। उसके बाद वहां से लौटते समय उन लोगों ने उसे खाने के लिए प्रसाद दिया। प्रसाद खाने के बाद उसे चक्कर आने लगे। वह बेहोश होने लगा। जैसे ही वह बेहोश होने लगा, बड़ौनी चौराहे के पास उन लोगों ने उसकी जेब से उसका पर्स व मोबाइल निकाल लिया और उसे कार में से धक्का देकर बाहर फैंक दिया। इसके बाद वे लोग उसकी अर्टिका कार लेकर चले गए।अस्पताल में लेटा युवक नरेन्द्र सिकरवारहोश में आने पर घरवालों को किया फोनयुवक को जब काफी देर बाद होश आया तो उसने पाया कि उसके साथ लूट हो गई है। उसने किसी दूसरे आदमी का मोबाइल लेकर मुरैना स्थित अपने घरवालों को फोन किया। घरवाले उसे लेकर मुरैना पहुंचे तथा कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। कोतवाली थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।कोतवाली थाने में बैठे परिजनजिला अस्पताल में चल रहा इलाजयुवक की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है। वह अर्ध बेहोशी की हालत में है। उसका जिला अस्पताल के मेडीकल वार्ड में इलाज चल रहा है।
Source link

Related Articles

Back to top button