मध्यप्रदेश
मुरैना थाना सुमावली पुलिस द्वारा 05 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को घटना मे प्रयुक्त हथियार सहित किया गिरफ्तार
मुरैना आज दिनांक 08.11.22 पुलिस अधीक्षक मुरैना आशुतोष बागरी , अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना रायसिह नरवरिया के निर्देशन में व एसडीओपी बामौर दीपाली चंदोरिया के मार्गदर्शन में ईनामी फरारी आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे दिनांक 08.11.22 को मुखवर की सूचना पर से थाना सुमावली के अप. क्र. 55/22 धारा:- 363, 366 ए,336 ताहि इजाफा धारा 376 ताहि » पॉक्सो एक्ट, 25, 27 आर्म्स एक्ट मे फरार आरोपी को निटहेरा माता मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का अधिया मय जिन्दा राउण्ड के जप्त किया गया उक्त आरोपी पर पूर्व से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमावली उनि. जयपाल सिह गुर्जर, सउनि. अश्वकुमार, आर. 1092 पुष्पेन्द्र, आर. 149 रामचित्र, आर. 1109 सतेन्द्र, आर. 1026 हरेन्द्र की अहम भूमिका रही। सहयोगी जनता - सक्रिय पुलिस - सुरक्षित समाज -
