मध्यप्रदेश
मुरैना मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न
मुरैना 7 नवंबर 2022/मध्य प्रदेश स्थापना सप्ताह का आज रंगारंग समापन समारोह जीवाजी गंज से टाउन हॉल में आयोजित किया गया। इसकी मुख्य अतिथि नगर पालिका निगम महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी तथा एसडीएम शिवलाल शाक्य , निगम आयुक्त संजीव जैन ,जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।मंच पर अतिथियों ने कन्या पूजन किया। टाउन हॉल में मध्यप्रदेश गान का गायन बालक बालिकाओं ने किया । अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण वह पुष्पगुच्छ से करने के पश्चात स्वागत उद्बोधन निगम आयुक्त संजीव जैन ने दिया। मंच पर स्कूल विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति दी। बानमौर के शासकीय विद्यालय में अध्यनरत छात्रों ने नशा मुक्ति के तहत लघु नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित जन का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।इस सप्ताह के दौरान जिला में आयोजित हुई सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।इससे पूर्व प्रदेश के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभागार में हुआ । इसमें राज्यपाल मांगूभाई पटेल के मुख्यातिथ्य तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में मध्यप्रदेश गौरव सम्मान से समाजसेवी संस्थाओं व प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मुरैना में आयोजित कार्यक्रम का संचालन खेल प्रशिक्षक श्याम सिकरवार तथा शिक्षिका ने किया। क्र 96
