मध्यप्रदेश
आज पीथमपुर में नये बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री चौहान भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकाली जाएगी वाहन रैली
आज पीथमपुर में नये बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री चौहान भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकाली जाएगी वाहन रैली पीथमपुर बोकनेश्वर महादेव की पावन नगरी पीथमपुर में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह में पधार रहे मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का स्वगत वंदन अभिनंदन भाजयुमो द्वारा भव्य वाहन रैली के स्वरुप मे हम सभी युवा साथी सी सी पावर चौराहे से रैली के स्वरुप में उपस्थित होकर महाराणा प्रताप बस स्थानक पीथमपुर पहुंचेंगे सभी साथी अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को भव्य बनाएं दिनांक: *04 नवंबर 2022, शुक्रवार* समय: *सुबह 11:30 बजे* *एकत्रीकरण स्थान: सीसी पावर चौराहा, पीथमपुर* निवेदक: भाजयुमो नगर कार्यकारिणी, पीथमपुर
