भोपाल-उदयपुर फ्लाइट आज से; हफ्ते में 3 दिन चलेगी, रायपुर अब सप्ताह में 4 दिन

भोपाल: इंडिगो ने कम किए भोपाल-रायपुर फ्लाइट के दिन, किराया पहुंचा 9 हजार।इंडिगो मंगलवार यानी एक नवंबर से भोपाल-उदयपुर फ्लाइट चलाने जा रही है। हालांकि इस फ्लाइट को भोपाल से रायपुर के बीच चल रही इंडिगो की डेली फ्लाइट के 3 दिन के शेड्यूल (मंगलवार, गुरुवार व शनिवार) में ही चलाया जाएगा। जबकि बचे चार दिन इसी शेड्यूल में भोपाल रायपुर फ्लाइट जारी रहेगी। इसके चलते भोपाल-रायपुर का आने-जाने का किराया 9 हजार रुपए तक पहुंच गया है। हालांकि फिलहाल भोपाल-उदयपुर फ्लाइट का दोनों तरफ का किराया 3150 रुपए ही दर्शा रहा है।इन फ्लाइट्स का शेड्यूल ऐसा रहेगाभोपाल-उदयपुर फ्लाइट का शेड्यूलफ्लाइट कहां से कहां प्रस्थान आगमन किराया6ई-7973 भोपाल-उदयपुर शाम 5:20 6:50 ~31506ई-7974 उदयपुर-भोपाल शाम 7:20 रात 8:40 ~3150भोपाल- रायपुर फ्लाइट का शेड्यूलफ्लाइट कहां से कहां प्रस्थान आगमन अभी किराया6ई-7568 भोपाल-रायपुर शाम 5:20 6:50 ~8300-96006ई-7569 रायपुर-भोपाल शाम 7:20 रात 8:40 ~6300-8600स्रोत: इंडिगो बुकिंग के अनुसार।अहमदाबाद फ्लाइट से थी लिंक…भोपाल से रायपुर के बीच इंडिगो की फ्लाइट दो नवंबर से हर बुधवार, शुक्रवार, रविवार और सोमवार को चलेगी। अभी यह अहमदाबाद फ्लाइट के साथ लिंक होकर प्रतिदिन चलाई जा रही थी। अब कंपनी ने इसके दिन कम कर दिए हैं।