वृद्धजनों से दीपावली की खुशियां साझा की और मिठाईयां बांटी, कहा- कोई भी अकेला न महसूस करे

बलरामपुर: बलरामपुर के जिलाधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार दीपावली की खुशियां साझा करने के लिये के आबार में बने वृद्धा श्रम पहुंचे। जहां उन्होंने वृद्धजनों से मुलाकात कर दीपावली की खुशियां साझा की और उन्हें दीपावली की बधाई दी।दीपावली पर जिलाधिकारी अपने परिवार के साथ तहसील सदर के गौरा रोड आबर में समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायतित एवं थारू जनजाति महिला विकास समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम पहुंचे और वृद्ध जनों के साथ दीपावली की खुशियां साझा की। वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य व व्यवस्था की जानकारी लेकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने अपनी बच्ची के हाथ वृद्धजनों को फल, मीठा, नमकीन, ड्राई फ्रुट व अन्य खाद्य सामग्री देकर उनका आशीर्वाद लिया।उन्होंने वृद्ध जनों से कहा कि कोई भी अपने को अकेला न महसूस करे। पूरा जिला उनके साथ है । उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे जरूर साझा करें ताकि उसका समाधान किया जा सके ।ये लोग रहे मौजूदइस मौके पर वृद्ध आश्रम प्रबंधक रमेश कुमार यादव, अर्चना, वेदप्रकाश, रामानुज, वन्दना,रश्मी,मनोज कुमार, देवप्रकाश, पवनकुमार, मुकेश कुमार, राजू, सुनीता, अंकुरलता व समस्त वृद्धजन उपस्थित रहे।