मध्यप्रदेश
श्योपुर अवैध शराब 60 लीटर कीमती 6000/- की थाना वीरपुर पुलिस की जब्त*
अवैध शराब 60 लीटर कीमती 6000/- की थाना वीरपुर पुलिस की जब्त* *आरोपी हरिया पुत्र रामहेत मोगिया नि. वडागांव के कब्जे से* श्योपुर ब्यूरो। दिनाक 20.10.22 को पुलिस अधीक्षक श्योपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एसडीओपी विजयपुर के मार्गदर्शन मे थाना वीरपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर सूचना पर से आरोपी के घर के पीछे से घेरकर पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम हरिया पुत्र रामहेत मोगिया नि. वडागांव का होना बताया जिसके पास से कुल 60 लीटर हाथ की भट्टी की बनी कच्चा शराब कीमती 6000/- की विधिवत जप्त कर अपराध क्र. 158/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी हिमांशु भार्गव, सउनि रूपसिंह मांझी, आर. 15 भानू आर. 86 रणजीत राठौर, आर. 39 विवेक, आर. 17 साजन, आर. चा. 440 आशीष शर्मा, आर. 71 गोरेलाल,आर.145 धर्मवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
