देश
SONY SAB ओएमजी! सोनी सब के ‘मैडम सर’ में बिन्नी और एसआई करिश्मा सिंह के बीच हालात काबू से बाहर हुये
ओएमजी! सोनी सब के ‘मैडम सर’ में बिन्नी और एसआई करिश्मा सिंह के बीच हालात काबू से बाहर हुये हास्य एवं चतुराई से भरपूर कहानी के जरिये सामाजिक संदेशों पर रौशनी डालते हुये, सोनी सब का ‘मैडम सर’ बेशक अपने प्रशंसकों का पसंदीदा शो है। दर्शकों के मनोरंजन को बरकरार रखते हुये इस शो में हाल ही में चिंगारी गैंग के तीन नये किरदारों को पेश किया गया है। इन किरदारों को रचना पारूलकर, सुलभा आर्या और प्राची बोहरा निभा रही हैं। अपने नाम की तरह ही चिंगारी गैंग महिला पुलिस थाना में आग लगाने वाला है। चिंगारी गैंग और एमपीटी के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो चुका है और दोनों ही पार्टियां हार मानने के लिये तैयार नहीं हैं। एमपीटी चिंगारी गैंग को सजा देना चाहता है, क्योंकि उन्होंने कानून को अपने हाथों में लिया है। करिश्मा कुछ गुंडों को एमपीटी लेकर आती है, जिन्हें चिंगारी गैंग ने सजा दी थी, लेकिन दुर्भाग्य से वे गैंग के खिलाफ शिकायत करने से इनकार कर देते हैं। बिल्लु चिंगारी गैंग का पीछा कर रहा है, ताकि उनकी हरकतों पर नजर रखी जा सके, लेकिन गैंग उससे दो कदम आगे है। चिंगारी गैंग के सदस्य बिल्लु को किडनैप कर लेते हैं और बिन्नी उसकी जमकर पिटाई कर देती है। करिश्मा उसे बचाने के लिये रंगरेज गली पहुंचती है और उन्हें चेतावनी देती है कि यदि उन्होंने बिल्लु को नहीं छोड़ा, तो वह गोली चला देगी। चिंगारी गैंग ने भी एसआई करिश्मा पर बंदूक तान दी है। करिश्मा जैसे ही ट्रिगर दबाती है, बिन्नी उस पर हमला कर देती है। क्या करिश्मा बिन्नी के हमले से खुद को बचा पायेगी? क्या हसीना उसे बचाने के लिये आयेगी ? इस दिलचस्प कहानी के बारे में बताते हुये, करिश्मा सिंह का किरदार निभा रही युक्ति कपूर ने कहा, “करिश्मा अपने काम को लेकर बेहद जुनूनी है और वह चिंगारी गैंग को अपनी मनमर्जी नहीं चलाने देगी। जब उसे पता चलता है कि चिंगारी गैंग ने बिल्लु को किडनैप कर लिया है, तो वह किसी भी तरह से बिल्लु को वापस लाने का फैसला करती है। चिंगारी गैंग भी समान रूप से मजबूत है और गुस्से में आकर बिन्नी करिश्मा पर हमला करने वाली है। दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि जब बिन्नी करिश्मा पर हमला करेगी, तो करिश्मा का जवाब क्या होगा। दर्शक इस दिलचस्प सीन को बहुत जल्द देखेंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें बेहद मजा आने वाला है।” देखना न भूलें ‘मैडम सर’, हर सोमवार से शनिवार, रात 10 बजे सिर्फ सोनी सब पर!
