मध्यप्रदेश
मुरैना विस्फोट अपडेट—बानमोर पुलिस ने दो लोगों पर किया गैर इरादतन हत्या तथा विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज
मुरैना फटाखा निर्माता जमील खान को लिया हिरासत में, मकान मालिक को भी किया नाम दर्ज, कच्चा माल बिक्री करने वाले लोगों पर भी होगी कार्रवाई, आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों व व्यवसायियों को पूछताछ के लिए बुलाया , मोबाइल के डाटा की भी ली जा रही है जानकारी, पुलिस ने विस्फोटक फटाखा कों जमींदोज करने की अपील, व्यवसायियों ने कचरा के ढेर पर फेंके लाखों रुपए कीमती फटाखे,विस्फोट से दरके दो मकानों को किया जमींदोज, शासन ने लापरवाह पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, टीआई व एसडीओपी के खिलाफ होगी जांच।
