मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में शराबबंदी पर उमा भारती के शख्त तेबर
सामने ही टेंट लगाकर रहने की चेतावनी दे दी है !! उन्होंने कहा कि वे भाई सीएम को लज्जित होते नहीं देख सकती...उमा भारती ने कहा कि हनुमान जी और दुर्गा मंदिर के सामने शराब की दुकान व अहाता है... ये दुकान गैरकानूनी है. मैं बीजेपी की कार्यकर्ता हूं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छोटी बहन हूं...मैं अपने भाई को लज्जित होते नहीं देख सकती... अभी जो हो रहा है वह सहन नहीं कर सकती...यह दुकान मुझे बहुत अखर रही है दुकानदार कोर्ट से स्टे ले आया...उन्होंने कहा कि शराब की दुकान चलाने वाले दुकानदारों को सत्ता की ताकत प्राप्त है. अब यह शराब माफिया मुझ पर हमला करा सकते हैं !! उमा भारती के सब्र का बांध ऐसे ही नहीं फूटा हैं वे लगातार छह महीने से सरकार से चर्चा कर रही है। नतीजा ये हैं कि अयोध्या बायपास की दुकान के सामने चालीस साल पुराने हनुमान जी और माता का मंदिर है..और वहीं शराब परोसी जा रही है... मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी तकलीफ होती है... सितंबर महीने में महज तीन दिन के लिए दुकान बंद हुई थी... जो कोर्ट से स्टे आने के बाद फिर से शुरू हो गई...बहरहाल उमा..शिव और भाजपा तीनों का साथ...सोच और विचार लंबे अर्से से एक हैं लेकिन शराब ऐसी चीज़ हैं जो समाज को खोखला तो करती हैं लेकिन सरकार की तिजोरी भी भरती हैं ऐसे में शराब के सामने शिव-उमा की भाई बहिन की नातेदारी की तो बिसात ही क्या...
