मध्यप्रदेश
चंबल अंचल पूर्व सैनिकों ने गले मिलकर एक दूसरे को दशहरे तथा दिवाली की शुभकामनाएं दी
चंबल चंबल अंचल पूर्व सैनिक संघ मुरैना द्वारा आज एक विशेष बैठक का आयोजन न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना में किया गया जिसमें सभी सैनिकों ने आपस में गले मिलकर दशहरा तथा दिवाली की एक दूसरे को बधाई दी और आपसे भाईचारे को बनाए रखने के लिए आपस में विचार-विमर्श हुआ बैठक संपन्न होने के बाद पूर्व रक्षा मंत्री रहे आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी की दिवंगत आत्मा को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। जिसमें उपस्थित इसप्रकार रही दीवान सिंह (अध्यक्ष) विजय सिकरवार (सचिव) राजवीर सिकरवार (कोषाध्यक) रामपाल जादौन (मीडिया प्रभारी) रामदीन परमार, लक्ष्मण यादव, रामवीर सिंह, रविंद्र सिकरवार, शत्रुघ्न सिकरवार, धीरेंद्र तोमर आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
