मध्यप्रदेश
शिवपुरी नर नारायण सेवा को शिरोधार्य कर कोलारस विधायक की मुहिम जारी
(राज्यवर्धन सिंह शिवपुरी) आज बीजेपी से कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कोलारस जनपद क्षेत्र के ग्राम जूर आदिवासी बस्ती में आधुनिक तकनीक से युक्त उच्च गुणवत्ता शील स्टोब समस्त आदिवासी बहनों और भाईयों को निशुल्क वितरण किये।उनके इस प्रयास को लेकर समस्त आदिवासी परिवारों ने उनकी इस मुहिम की सराहना की साथ ही पानी समस्याओं को उनके समक्ष रखा, विधायक श्री रघुवंशी ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
