ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

श्योपुर पीएम मोदी के नैतृत्व में राष्ट्र बाद शिक्षा संस्कृति को मिले नये आयाम गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

श्योपुर पीएम मोदी जी के नेत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत का कार्य कर रही सरकार-डॉ मिश्र मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर में राज्यमंत्री सुरेश धाकड भी रहे उपस्थित - मप्र शासन गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रवाद, संस्कृति एवं सभ्यता को नये आयाम मिले है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के अलौकिक, अदभुत कार्यक्रम सभी ने देखा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान राम का मंदिर, कांशी विश्वनाथ कोरीडोर तथा महाकाल लोक का लोकार्पण यह एक सीरीज चल रही है। यह सोच है भारतीयता, राष्ट्रीयता, राष्ट्रवाद से जोडने की, भारतीय संस्कृति और सभ्यता से जोडने की। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को मजबूती मिली है, स्वाभीमान बढा है। श्री मोदी जी वैश्विक नेता के रूप में उभरे है, मजबूत नेतृत्व के कारण ही विश्व में हमारी साख बनी है, जिसका उदाहरण हम रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान भारतीय छात्रोें की सुरक्षित देश वापसी के रूप में देख चुके है। उन्होने कहा कि पडोसी मुल्क जो पहले आंतकी वारदाते कर नुकसान पहुंचाते थे, सर्जिकल स्ट्राईक के बाद आज इस प्रकार का दुस्सहास करने से पहले हजार बार सोचेगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान भी बेहतर व्यवस्था रही, लॉकडाउन में किसी को खाद्यान की कमी महसूस नही होने दी। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित उक्त कार्यक्रम में राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग मप्र शासन सुरेश धाकड, क्षेत्रीय विधायक सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, कैलाश नारायण गुप्ता, दौलतराम गुप्ता, जनपद कराहल की अध्यक्ष श्रीमती बत्तो बाई आदिवासी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवकीनन्दन पालीवाल, महामंत्री गिरधारी लाल बैरवा, मंडल अध्यक्ष कराहल मेहरवान सिंह यादव, श्योपुर दिनेश दुबोलिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनू सोनी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अकरम खान, बीके शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम राठौर, बाबू सिंह यादव, युवराज यादव, हरिओम भूषण तथा कलेक्टर शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम लोकेन्द्र सरल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि, पंच, सरपंच तथा स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं हितग्राही उपस्थित थे। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धात को प्रतिपादित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारी सरकार आगे बढ रही है। उन्होेंने कहा कि वही सरकारे चलती है जो जनता के विश्वास को कायम रखकर कार्य करती है। गांव, गरीब और किसानों के लिए हम काम कर रहे है, हमारी पार्टी इसी सिद्धात पर आगे बढ रही है। इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस अवसर से प्रदेश भर में शुरू किया गया है। इसमें 37 प्रकार की योजनाएं शामिल है, जिनमें शत प्रतिशत व्यक्तियों को 31 अक्टूबर तक लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। 31 अक्टूबर के बाद इन योजनाओं में एक भी पात्र व्यक्ति लाभ लेने से शेष नही रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रसूति योजना का लाभ दिया जा रहा है, वही संबल योजना के तहत विपरित समय में पीडित परिवार को संबल देने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि में 06 हजार रूपये प्रधानमंत्री जी दे रहे है, वही हमारे मुख्यमंत्री चौहान 04 हजार रूपये मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हर साल दे रहे है। इस प्रकार एक वर्ष में 10 हजार रूपये की राशि किसानों को दी जा रही है। 07 सालो में अब तक 70 हजार रूपयें की राशि किसानों के खातो में दी जा चुकी है। उन्होने कहा कि हम अपना काम ईमानदारी से कर रहे है, लोगों के हित में कार्य हो रहे है। क्षेत्रीय विधायक सीताराम आदिवासी ने अपने संबोधन में गृह मंत्री डॉ मिश्र एवं पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री धाकड का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाएं चलाकर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली की प्रंशसा करते हुए कहा कि लोगों को शासन की मंशा के अनुरूप लाभ मिल रहा है। प्रारंभ में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गृह मंत्री डॉ मिश्र के नेतृत्व में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत हुई है तथा लोगों को न्याय मिल रहा है। अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कडी कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ गृह मंत्री डॉ मिश्र एवं पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री धाकड सहित अन्य अतिथियों द्वारा कन्यापूजन एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गृह मंत्री डॉ मिश्र एवं राज्यमंत्री धाकड का कलेक्टर शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गिर्राज पालीवाल तथा आभार सीईओ जनपद कराहल अभिषेक त्रिवेदी द्वारा व्यक्त किया गया। हितग्राहियों को लाभ का वितरण मप्र शासन गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र एवं राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग मप्र शासन सुरेश धाकड सहित अन्य अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर के दौरान प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया गया। इस अवसर पर मदरूप पुत्र असाडिया आदिवासी निवासी लुहारी एवं परमाल पुत्र धनपाल आदिवासी निवासी चक मजीदपुर को भूमि नामातंरण, श्री जगदीश कुशवाह पुत्र बंशीलाल कुशवाह कराहल, सुश्री शिवानी यादव पुत्री विश्म्भर यादव सिलपुरी को जाति प्रमाण पत्र, आनन्द कुशवाह कराहल, भरत आदिवासी को आयुष्मान कार्ड का लाभ वितरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button