मुख्य समाचार
शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भांडा फोड़ा 11 चोरी की बाईक बरामद कर 04 आरोपी को किया गिरफ्तार।
मुरैना । शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक की चोरी कर उसे बेचने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिल भी बरामद की है जिनकी कीमत करीब 7.50 लाख बताई जा रही है । एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवकों का यह गिरोह मुरैना, ग्वालियर, भिंड ,अलग-अलग क्षेत्र से बाइक की चोरी करता था और फिर इस बेच ने का काम करता था । पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली थी जिस पर से टीआई आलोक सिंह परिहार और उनकी टीम मुखविर द्वारा बताएं स्थान अंबाह बाईपास रोड पर पहुंची जहां दो संदिग्ध लोग बिना नंबर की मोटरसाइकिल लिए बैठे हुए थे और वह मोटरसाइकिल बेचने का प्रयास किसी ग्राहक को कर रहे थे जैसे पुलिस टीम ने दविस दी तो संदेही युवक पुलिस को देखते ही अपनी-अपनी बाइक पर सवार होकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस कर्मियों ने पीछे कर उन्हें कुछ ही दूरी पर पकड़ा कर पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया । और पुलिस को चोरों ने बताया कि वह बाइक चोरी कर चार से पाच हजार रुपए में बेचते थे बाइक चोरी के संबंध में पूछताछ की तो उनकी निशांनदेही पर से चोरी कार छुपा कर रखी गई ग्यारहा बाइक पुलिस ने बरामद की है। बाइक चोर आरोपी अजय गोस्वामी पुत्र वीरेंद्र गोस्वामी निवासी सहयराना, छोटू पुत्र बृजमोहन निवासी निटहेरा, कुक्की माहोर पुत्र हरिओम माहोर निवासी धौलपुर राजस्थान, एकआन्य के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
