मुख्य समाचार
मुरैना की महुआ पुलिस ने रात्रि चैकिंग गश्त के दौरान एक कार से 04 अबैध हथियार जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।।
मुरैना की महुआ पुलिस ने पिनाहट रोड पर रात्रि में करीब 3 बजे कॉम्बिंग गश्त के दौरान अंबाह एसडीओपी रवि भदौरिया और महुआ थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने कार में से अवैध चार बंदूक जब्त की हैं। वहीं अवैध हथियारों के साथ कार चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ऐसे पुलिस गिरफ्त में आया कार चालक उत्तर प्रदेश के पिनाहट से सटे महुआ थाना की उसैथ रोड पर रात में तस्करों के लग्जरी वाहनों से हथियारतस्करी करने में काफी आसानी रहती है। इसलिए इस क्षेत्र में अवैध हथियार तस्कर इसी रूट का सहारा लेकर अवैध गतिविधि करते हैं। इस रोड पर रात में पुलिस भी मुस्तैद रहती है। इसी के चलते अंबाह उसैद घाट रोड पर बिंडवा और बड़ापुरा मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्वालियर के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक बलेनो कार को रोककर चेकिंग की गई, तो उसकी डिक्की में 12 बोर की चार बंदूकें मिलीं। जिस व्यक्ति की कार से यह अवैध हथियार बरामद हुए हैं वह अंबाह के जग्गा चौराहा क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं पुलिस द्वारा उसकी पहचान गौरव सिंह तोमर उर्फ मुच्ची बताई है।
