मुख्य समाचार
कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को सता रहा इस बात का डर, चुनाव आयोग को लिखा पत्र।
छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने दिल्ली में चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. लेटर के जरिए उन्होंने कलेक्टर की शिकायत की है. नकुलनाथ ने चुनावों में की मदद करने का छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया है. नकुलनाथ ने दावा किया है कि कलेक्टर ने मतदाताओं से BJP को वोट करने को कहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से मतगणना पर खास ध्यान देने की भी अपील की है नकुलनाथ ने पत्र में छिंदवाड़ा कलेक्टर की शिकायत करते हुए कहा कि मैं आपका ध्यान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की कार्यप्रणाली की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. वे पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं. नकुलनाथ का कहना है कि छिंदवाड़ा कलेक्टर लोगों को भाजपा का समर्थन करने के लिए कह रहे हैं. इससे यह साबित होता है कि वे चुनाव के संचालन में निष्पक्ष नहीं हैं. ऐसी परिस्थितियों में मेरा अनुरोध है कि इस मामले पर गौर किया जाए ताकि 4 जून को वोटों की गिनती निष्पक्ष और सही तरीके से हो सके बता दें कि कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा स्ट्रांग रूम के नजदीक आकाशीय बिजली गिरनेके कैमरे की स्क्रीन बंद हो गई थी. इसके बाद सांसद नकुलनाथ ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर स्ट्रांग रप के फुटेज उपलब्ध करानी की मांग की थी. इतना ही नहीं सांसद नकुलनाथ ने कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसके बाद अब नकुलनाथ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने आरोप लगाया था कि छिंदवाड़ा कलेक्टर दबाव में काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें डर है कि मतगणना का काम निष्पक्ष तरीके से नहीं होगा. अब इसी मामले को लेकर उन्होंने सीधे तौर पर इलेक्शन कमीशन से ही कलेक्टर की शिकायत की है.
