मुख्य समाचार
मुरैना तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाईक सवार को मारी टक्कर एक घायल एक की मौत।
मुरैना तेज़ रफ़्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार युवकों को रोंद दिया यह हादसा रायपुर नहर के पास हुआ टक्कर इतनी जोरदार थी की घनश्याम प्रजापति पुत्र छोटे लाल प्रजापति उम्र 24 बर्ष ग्राम टीकैतगढी (कैलारस) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दूसरा उनका साथी गिर्राज प्रजापति पुत्र रामहेत प्रजापति ग्राम गढपारा (रामपुरकला) बुरी तरह घायल हो गया ट्रक क्रमांक RJ 11 GC 7877 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चला रहा था ट्रक चालक टक्कर मारते ही भाग गया राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना मिली सूचना मिलते थाना रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अस्पताल भर्ती कराया गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया अति गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर कर दिया गया मृतक को पीएम के लिए कैलारस भेज दिया जिस ट्रक से टक्कर हुई वह ट्रक भी पुलिस ने जब्त कर लिया यह घटना बीती रात हो हुई थी।
