मुख्य समाचार
बानमोर इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष की भांजी का यूपीएससी में चयन।
मुरैना। यूपीएससी के मंगलवार को घोषित हुए उदयन का यूपीएससी में सफल चयन हुआ है। यह सफलता उन्होंने दूसरी बार में प्राप्त की। 281 रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। सुरम्या शर्मा संजय शर्मा माफीदार अध्यक्ष बामोर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की भांजी है एवं केजी शर्मा की पौत्री हैं। सभी इष्ट मित्रों ने उनको बधाइयां दी हैं।
