बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लगी आग, नोट गिनने की मशीन सहित जरूरी दस्तावेज हुए जलकर राख

हरदा। खिरकिया मंडी गेट के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं बैंक में आग लगने से रिकार्ड रूम की अलमारी में रखी फाइले और नोट गिनने की मशीन सहित बैंक के जरूरी रिकॉर्ड फ़ाइले और दस्तावेज जलकर राख हो गए। बैंक में आग लगने से हुए नुकसान का अनुमान जांच के बाद ही लगाया जा सकता है। सूचना मिलते ही छिपाबाड थाने कि पुलिस मौक़े पर पहुंच गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खिरकिया में आग लगने से बैंक में रखी फाइले जलकर राख हो गई है। वहीं बैंक कर्मचारी आग से हुए बैंक नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं। बैंक में आग लगने की सूचना साइट में दुकानदारों के द्वारा दी गई है। जब दुकानदारों ने सुबह बैंक से तेज धुआं उठता देखा तो शोर मचाया और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस और बैंक के ब्रांच मैनेजर को दी गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और छिपाबाड पुलिस मौके पर पहुंची।