ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

VIDEO मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने गाया- रामजी की लीला है न्‍यारी, बोले -रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दीप जलाएं व मिठाइयां बांटें

उज्जैन। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने रविवार सुबह ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ का शुभारंभ किया। सीएम ने ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ का शुभारंभ प्रभु श्रीराम जी, माता सीता जी, श्री लक्ष्मण जी और श्री हनुमान जी के स्वरूप की पूजा-अर्चना कर किया।

सीएम डॉ मोहन यादव ने इस दौरान रामजी की लीला है न्‍यारी भजन भी गाया। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री विविध रंगों में रंगे नजर आए। वे कभी अश्‍व पर सवार हुए तो कहीं दंड घुमाते और कहीं पंजा लड़ाते नजर आए। इस दौरान शहर में अपार जनसमुदाय उमड़ पड़ा।

इस अवसर पर सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद कल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्‍होंंने कहा कि कल अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर पूरे देशभर में दिवाली मनेगी। आप भी अपने-अपने घरों में दीप जलाएं, मिठाइयां बांटें और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।

उल्‍लेखनीय है कि सीएम का अब उज्जैन में भी सरकारी बंगला और दफ्तर होगा। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव वाला रविवार से सीएम हाउस के रूप में जाना जाएगा। पास ही उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी की बिल्डिंग में उनका दफ्तर संचालित होगा। इसके मद्देनजर शनिवार को बंगले और दफ्तर की साफ-सफाई शुरू कराई गई। अगले कुछ दिनों में सीएम की सुरक्षा और जरूरतों के अनुरूप रिनोवेशन के कई काम होंगे। सीएम के दफ्तर में वीडियो कान्फ्रेंसिंग का सेटअप लगेगा।

मालूम हो कि कुलसचिव बंगला और स्मार्ट सिटी की बिल्डिंग कोठी रोड पर स्थित है। कुलसचिव का बंगला, कलेक्टर बंगले के ठीक सामने और एसपी बंगले के बेहद करीब है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को विक्रम विश्वविद्यालय का बंगला अलाट करना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

डाॅ. मोहन यादव, विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी हैं। वे विक्रम विश्वविद्यालय को सदा से प्रदेश का श्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाने के लिए प्रयासरत रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय उन्नति के नित नए सौपान रच रहा है और आगे भी रचने की तैयारी में है। विश्वविद्यालय कैम्पस में इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर (मेडिकल कालेज) खोलने को उठाए कदम इसी दिशा में एक प्रयास है।

मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव शनिवार रात उज्जैन आए। वे रविवार सुबह खाकचौक क्षेत्र में होने वाले राहगीरी आनंद उत्सव में शामिल हुए। तत्पश्चात वे विक्रमोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

Related Articles

Back to top button