60 वर्षीय वृद्धा बोली- एसपी साहब, 10 दिन पहले पुलिस ले गई बेटा को, अब तक नहीं लौटा

जबलपुर। 60 वर्षीय वृद्धा परेशान हालत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पुलिस जनसनुवाई में एसपी आदित्य प्रताप सिंह को महिला ने वह कागज दिया, जिसमें उसकी व्यथा लिखी थी। एसपी ने वृद्धा से पूछा, तो वृद्धा ने बताया कि अपना नाम चंदा बाई पटेल है।
सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगाती थी, जिससे घर चलता था
चंदा बाई बोलीं- अपने बेटे राकेश पटेल के साथ सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगाती थी, जिससे घर चलता था, लेकिन 31 दिसम्बर की सुबह एकाएक मदन महल थाने के दो पुलिस जवान उसकी दुकान पर पहुंचे। उसके पुत्र राकेश को पास बुलाया और उसे अपने साथ ले जाने लगे।
उसे कहां ले जाया जा रहा है, तो जवानों ने कुछ नहीं बताया
चंदा बाई ने कारण भी पूछा कि आखिर उसे कहां ले जाया जा रहा है, तो जवानों ने कुछ नहीं बताया। बेटे के न लौटने पर पर मदन महल थाने पहुंची। तो वहां किसी ने भी कुछ बताने से इंकार कर दिया। वृद्धा का आरोप है कि उस दिन से उसका बेटा घर नहीं लौटा। वह कहां हैं, यह भी नहीं पता। वृद्धा ने बेटे को तलाशने की गुहार एसपी से लगाई।