मंदसौर में अक्षत कलश यात्रा विवाद में आठ आरोपित गिरफ्तार, आरोपित के घर चला बुलडोजर

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित नई आबादी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमली में सोमवार रात अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निकाली गई अक्षत कलश यात्रा के दौरान विवाद हो गया। पुलिस ने धार्मिक यात्रा में विध्न डालने वाले आठ नामजद और करीब 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ उन्माद फैलाने, बलवा और मारपीट जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं मंगलवार को मुख्य आरोपित द्वारा अतिक्रमण कर लगाई गई गुमटी को बुलडोजर से ढहाया गया।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात में ग्राम सेमली में अक्षत कलश यात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। मौके पर आसपास के थानों और पुलिस लाइन से बल भेजकर गांव में तैनात किया गया। देर रात पुलिस की समझाइश पर मामला शांत हुआ। नई आबादी थाना पुलिस ने फरियादी अजय पुत्र किशोर प्रजापत की शिकायत पर गफूर पुत्र घासी अजमेरी सहित आठ नामजद और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नामजद सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार दोपहर में प्रशासन व पुलिस का अमला डिगांव चौपाटी पर पहुंचा, जहां आरोपित गफूर अजमेरी द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर रखी गुमटी पर बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया।