ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

पितृ पर्वत पर होगी टिफिन पार्टी, चिमनबाग मैदान पर होगा ‘सबके राम सब में राम’ कार्यक्रम

इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 7 जनवरी को होंगे। रविवार की छुट्टी के दिन शहरभर में विभिन्न समाजों के परिचय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसमें सर्व ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय मराठा समाज, राजपूत समाज, दिगंबर जैन समाज के सम्मेलन होंगे। इसके साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उल्लास भी सेवा भारती के सबके राम सब में राम और संस्था सृजन की टिफिन पार्ट में भी नजर आएगा।

– नौ दिनी कल्पद्रुम महामंडल विधान दिगंबर जैन नवग्रह जिनालय, ग्रेटर बाबा परिसर में आयोजित किया जा रहा है। विधान अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज एवं क्षुल्लक अनुश्रमण सागर महाराज के सान्निध्य में होगा। इसमें सुबह 7 बजे से मंगलाष्टक, अभिषेक, पूजन, शांतिधारा, गुरुआज्ञा, दीप प्रज्वलन, मंडप उद्घाटन, मंडप शुद्धि, अंकुरारोपण के साथ विभिन्न कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

– श्री भारतवर्षीय खण्डेलवाल दिगम्बर जैन महासभा के तत्वावधान में दिगम्बर जैन समाज का युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन एरोड्रम रोड़ स्थित नृसिंह वाटिका पर सुबह 10 बजे से होगा। सम्मेलन के लिए 750 से अधिक प्रविष्टियां आई हैं। इस अवसर पर बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।

– राजपूत समाज का शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन सुबह 10 बजे मयंक ब्लू वाटर पार्क में आयोजित किया जाएगा। राजपूत समाज चेतना मंडल द्वारा आयोजित सम्मेलन में 482 युवक-युवती शामिल होंगे। आयोजन में विभिन्न राज्यों के युवक-युवती भाग लेंगे।

– क्षत्रिय मराठा सोश्यल ग्रुप द्वारा अखिल भारतीय विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन गांधी हॉल परिसर में सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर के 12 राज्यों से 600 से अधिक उच्च शिक्षित युवक-युवती परिजनों के साथ आएंगे। इस अवसर पर बहुरंगीय परिचय पत्रिका मिलन का विमोचन किया जाएगा।

– आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवा-युवती परिचय सम्मेलन राज मोहल्ला स्थित खालसा कालेज परिसर में सुबह 11 बजे से होगा। इसमें विवाह योग्य तीन हजार प्रत्याशी भाग लेंगे। आयोजन के लिए बनाई गई परिचय पुस्तिका के 300 पृष्ठों में 2100 प्रत्याशियों के सचित्र बहुरंगी विवरण प्रकाशित किए गए हैं।

– संस्था सृजन द्वारा टिफिन पार्ट पितृ पर्वत पर रविवार को आयोजित की जाएगी। पार्टी को इस बार अयोध्या में हो रही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए रामलला के रंग रंगा जाएगा। समाज को एक साथ करने के लिए पुरानी परंपरा से नई पीढ़ी को जोड़ने के अभिनव प्रयासों के तहत टिफिन पार्टी आयोजित की जा रही है। मातृशक्ति बसों से 12 बजे पार्टी स्थल पर पहुंचेंगी। इसमें राम मंदिर निर्माण गाथा पर बौद्धिक चर्चा, दीपोत्सव, हनुमान चालीसा, लेजर शो का आयोजन होगा। इस मौके पर 11 हजार दीपक जलाकर 11 हजार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

– नौ दिनी रामकथा गणेश नगर में दोपहर 1 बजे से होगी। इस कथा प्रसंग के अनुसार उत्सव मनाए जाएंगे। कथा आचार्य डा. सुरेश्वरदास महाराज के मुखारविंद से होगी।

– सेवा भारती द्वारा दोपहर 3.30 बजे सबके राम सब में राम कार्यक्रम चिमनबाग मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इसमें साध्वी ऋतम्भरा संबोधित करेंगी। आयोजन के माध्यम से सेवा भारती प्रकल्प संचालन टोलियों का एकत्रीकरण भी होगा। समारोह में मालवा प्रांत के संघचालक डा. प्रकाश शास्त्री, उद्योगपति पवन सिंघानिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button