मुख्यमंत्री जी, डिंडौरी एसपी मेरे रिश्तेदार हैं, इन्हें लूप लाइन में ही रखें, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा पत्र

भोपाल। मुख्यमंत्री जी, डिंडौरी एसपी (पुलिस अधीक्षक) अखिल पटेल मेरे रिश्तेदार है, इन्हें फील्ड से हटाकर पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) में लूप लाइन में ही रखें। यह बात शनिवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को संबोधित एक पोस्ट में कही।
सिंघार ने एक्स हेंडल पर पोस्ट कर लिखा कि मुख्यमंत्री जी नवनियुक्त डिंडौरी पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल मेरे रिश्तेदार हैं। शायद यह जानकारी आपको भी नहीं होगी, लेकिन मीडिया में आई ख़बरों से लग रहा है कि हाल ही में हुए इस स्थानांतरण आदेश का कुछ ग़लत अर्थ निकाला जा रहा है।
कौन अधिकारी कहां पदस्थ हो, यह आपका विवेकाधीन अधिकार है, परंतु मेरा निवेदन है कि यह आदेश निरस्त कर उन्हें लूप-लाइन में ही रखा जाए, ताकि प्रदेश की जनता के सामने भ्रम की स्थिति न रहे एवं एक ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारी की छवि भी ख़राब न हो।
दरअसल, अखिल पटेल नेता प्रतिपक्ष सिंघार के बहनोई हैं। राज्य सरकार ने पिछले दिनों डिंडौरी एसपी संजीव कुमार सिन्हा को गुना एसपी पदस्थ किया था। उनकी जगह अखिल पटेल को डिंडौरी का एसपी बनाया गया। अखिल पटेल पिछली सरकार में अनूपपुर के एसपी रह चुके हैं।