ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

एक जिला एक उत्पाद में बुरहानपुर जिले को मिला स्पेशल मेंशन अवार्ड

बुरहानपुर। नया साल बुरहानपुर जिले के लिए नई उपलब्धि लेकर आया है। एक जिला एक उत्पाद योजना में बेहतर काम करने के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल मेंशन अवार्ड से सम्मानित किया है। बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कलेक्टर भव्या मित्तल को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

“नया साल, नई उपलब्धि”

बुरहानपुर जिले को “एक जिला-एक उत्पाद” में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कारों में ‘स्पेशल मेंशन अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकानमाएं।

मध्यप्रदेश के लिये यह उपलब्धि हम सभी को एक नई ऊर्जा से भरने वाली है। प्रदेश… pic.twitter.com/7L8UQII0EU

— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 5, 2024

ज्ञात हो कि एक जिला एक उत्पाद के तहत बुरहानपुर जिले की मुख्य फसल केले को चयनित किया गया है। केले का उतपाद, व्यापार और प्रसंस्करण बढ़ा कर जिला आत्म निर्भर भारत की अवधारणा को साकार कर रहा है।

जिले में केले से चिप्स के अलावा केला पाउडर, राखी, साज सज्जा की वस्तुएं, घरेलू सामान, चटाई, पर्स, टोकरियां, पायदान आदि बनाए जा रहे हैं। जिले की महिलाओं को केले के तने से रेशे निकालने और उनसे सामग्री बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।

विदेशों तक पहुंच रहा केला

जिले में केले के विक्रय को बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशन में स्टाल लगाया गया है। केले की पैकिंग और ग्रेडिंग की यूनिट स्थापित की गई हैं। जिसके माध्यम से प्रतिदिन लगभग 20 से 30 मीट्रिक टन केला दुबई, तुर्की, बहरीन सहित अन्य देशों में निर्यात किया जा रहा है।

इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में भी जिले से केले की आपूर्ति की जाती है। जिले में केले के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए 25 रायपेनिंग चेंबर्स एवं विभिन्न बनाना चिप्स यूनिट्स स्थापित की गई हैं।

जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को केले के रेशे से सेनेटरी नेपकिन तैयार करने के प्रशिक्षण के साथ हस्तशिल्प कला भी सिखाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button