गौवंंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, चार आरोपियों को किया गरिफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

खरगोन। खरगोन जिले के कसरावद में पुलिस ने मवेशियों से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है। कसरावद थाना प्रभारी एमआर रोमड़े को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद कसरावद के जयस्तंभ चौराहे पर घेराबंदी कर उक्त कंटेनर को रुकवाया।
पूछताछ करने पर चालक द्वारा भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पुलिस ने घेराबंदी बंदी कर कंटेनर को पकड़ लिया गया। इस कंटेनर में 32 गौ वंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए पाए थे। जिसमें दो मवेशी की मौत हो गई। कंटेनर में मिले गौ वंश को निगरानी स्थित गौशाला भेजा गया है। साथ ही कंटेनर में मौजूद उत्तरप्रदेश निवासी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पूछताछ में चारों आरोपियों ने बताया कि कंटेनर में भरकर मवेशियों को ग्वालियर से भरकर महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा था। टीआई मंशाराम रोमडे ने बताया कि एक कंटेनर में अवैध रुप से मवेशियों को भरकर ले जाने की सूचना मिली थी। कंटेनर को रोककर 32 गौवंश को जब्त किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।