ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
मध्यप्रदेश

इंदौर की अनूठी पहल, अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर राममय होगा पूरा शहर

इंदौर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह है। मगर स्वच्छता में देश में नंबर वन इंदौर नगर निगम ने अनूठी पहल करते हुए पूरे शहर को राममय करने की तैयार कर ली है। यह उत्सव एक सप्ताह तक चलेगा।

15 से 22 जनवरी तक शहर के सभी शापिंग माल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बड़े बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाई जाएगी। संस्थानों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर इस दौरान विशेष रोशनी भी की जाएगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस संबंध में शापिंग माल, बड़े बाजार, व्यावसायिक संस्थान संचालकों को पत्र जारी कर कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर का लोकार्पण राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। सभी अपने संस्थान में राम मंदिर की थर्माकोल की प्रतिकृति स्थापित करें और संस्थान पर विशेष रोशनी भी करें।

पत्र में भार्गव ने कहा है कि तिरपाल से भव्य मंदिर में रामलला की पुनर्स्थापना के महाआयोजन पर शहरवासियों के उत्साह और श्रद्धा को देखते हुए सभी शापिंग माल, बड़े बाजार, व्यावसायिक संस्थान की सहभागिता की आवश्यकता है। जिस तरह दीपावली पर्व पर हम सभी घरों में दिए प्रज्जवलित कर रोशनी करते हैं और खुशियां मनाते हैं, उसी तरह इस पावन अवसर पर भी इस महोत्सव में भागीदारी निभाएं।

नगर निगम करेगा मदद

महापौर ने कहा कि इंदौर उत्सवों का शहर है। कई अवसरों पर शापिंग माल, व्यावसायिक संस्थान और बड़े बाजारों में रोशनी कर सजावट की जाती है। शहर में कई कलाकार हैं जो थर्माकोल, गत्ते आदि से भव्य और बड़ी प्रतिकृतियां तैयार करते हैं। राम मंदिर की प्रतिकृति के लिए शापिंग माल, सार्वजनिक बाजार, व्यावसायिक संस्थान उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसके बावजूद अगर किसी को परेशानी आती है तो निगम हर संभव मदद करेगा।

विश्राम बाग में स्थायी रूप से स्थापित की जा चुकी है राम मंदिर की प्रतिकृति

इसके पहले शहर के विश्राम बाग में राम मंदिर की प्रतिकृति स्थापित की जा चुकी है। राम मंदिर की यह प्रतिकृति 21 टन स्क्रैप से तैयार की गई है। 26 फीट चौड़ाई और 40 फीट लंबाई क्षेत्रफल वाली इस राम मंदिर प्रतिकृति की ऊंचाई 24 फीट है। इसे दो कलाकारों ने 20 वेल्डरों की मदद से करीब 65 दिन में तैयार किया है। राममंदिर की इस प्रतिकृति पर विशेष रोशनी की व्यवस्था भी की गई है।

Related Articles

Back to top button