Sehore News: मोड पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 80 भेड़-बकरियों की मौत, चालक समेत तीन घायल

सीहोर। झांसी से हैदराबाद जा रहा एक ट्रक इछावर के बोरदी गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। ट्रक 200 से अधिक भेड़-बकरियों को लेकर जा रहा था। पलटने की वजह से ट्रक की चपेट में आकर करीब 80 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर और दो अन्य लोग भी घायल हो गए। हादसे में गंभीर चोट आने पर ट्रक ड्राइवर को उपचार के लिए इछावर अस्पताल पहुंचाया गया है।
पेट्रोल पंप के सामने पलटा ट्रक
जानकारी के अनुसार झांसी की ओर से आ रहा ट्रक रविवार सुबह 11 बजे ग्राम बोरदी मे बने पेट्रोल पंप के सामने मोड पर पहुंचकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में 200 से ज्यादा भेड़-बकरियां ठूंस ठूंस कर भरी थीं। इस हादसे में जहां ड्राइवर को गंभीर चोट आई तो वही भेड़-बकरियों को ले जाने वाले दो अन्य लोगों को भी मामूली चोटे आई हैं। साथ ही ट्रक के नीचे दबने की वजह से करीब 80 भेड़-बकरियों की मौत होने की भी खबर है।
चोरी भी हो गईं बकरियां
इस हादसे में जीवित भेड़-बकरियों को सड़क किनारे स्थित एक खेत में रोका गया। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति यहां से 10 से 12 भेड़-बकरियों को चुराकर ले गए।
मृत भेड़-बकरियों का लगा ढेर
हादसे के बाद ट्रक से जब भेड़-बकरियां उछलकर गिरीं और ट्रक की चपेट में आईं तो मृत और जीवित पशुओं को अलग करने का काम शुरू किया गया। इस दौरान हाइवे किनारे मृत भेड़-बकरियों का ढेर लग गया।
मोड़ पर अक्सर होते हैं हादसे
बताया जा रहा है कि इछावर से भेरुंदा जाने वाले स्टेट हाइवे पर ग्राम बोरदी के पास जो मोड़ है, वहां संकेतक नहीं लगा है। इससे वहां आए दिन हादसे होते हैं।
इस मामले में इछावर थाना प्रभारी कंचन राजपूत का कहना है कि हादसे की सूचना मिली है। मौके पर स्टाफ को पहुंचाया है।