मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री यादव 25 दिसंबर को इंदौर में, हुकमचंद मिल मजदूरों से करेंगे मुलाकात, विकास कार्यों की देंगे सौगात

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद डा. मोहन यादव अपने पहले दौरे पर 25 दिसंबर को इंदौर आ रहे हैं। इस दौरान शहर में हुकमचंद मिल मजदूरों से मुलाकात करेंगे और करोड़ों रुपयों के विकास कार्यो की सौगात भी शहर को सौंपेंगे। इसके अलावा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे।
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के इंदौर दौरे की तैयारियों के संबंध में संभागायुक्त मालसिंह और कलेक्टर इलैया राजा टी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों की सभी तैयारियां निर्धारित समय के पूर्व अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाए।
लोकार्पण-शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री यादव इंदौर के कन्केश्वरी धाम में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में लगभग 427 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। वे हुकमचंद मिल मजदूरों को मिली राहत के संबंध में मजदूरों से भेंट करेंगे तथा स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये थे बैठक में मौजूद
बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर रोशन राय तथा राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।