बालाघाट में फिर एक्टिव हुए नक्सली, बैनर – पोस्टर लगाकर फैलाई दहशत

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाई है। पोस्टर में आईजी और एसपी की तस्वीर लगाई गई है और नक्सलियों के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए हॉकफोर्स को बेनकाब करने का जिक्र किया गया है। इसमें हिंदी के अलावा अंग्रेजी भाषा भी लिखी है यह पोस्टर नक्सल प्रभावित सोनगुड्डा में सड़क किनारे लगाए गए हैं।
बता दें की पोस्टर में झाम सिंह एवं कमलू की झूठी मुठभेड़ में की गई हत्या को एक्सपोज किया गया है और हॉकफोर्स को भी बेनकाब करने के लिए बालाघाट की साहसी जनता का भी धन्यवाद दिया गया है और अनेक क्रांतिकारी अभिवादन इसके अलावा इन्हीं शब्दों का अंग्रेजी में रूपांतरण भी किया गया है।
नक्सलियों ने यह बैनर पोस्टर बिरसा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले सोनू गुड्डा के पास पेड़ पर लगाए हैं आपको बता दें कि नक्सलियों द्वारा लोगों में अपना खोफ बनाए रखने के लिए और अपनी सक्रियता दिखाने के लिए ऐसी हरकत की जाती रही हैं।