ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

दांतों, ईयरपाड, चार्जर में छुपाया था सोना, 350 ग्राम से ज्यादा सोने के साथ इंदौर में पकड़ाया दिल्ली का यात्री

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला पकड़ा गया है। पहली बार कोई यात्री दांतों, ईयरपाड और मोबाइल चार्जर जैसी चीजों में विदेश से सोना छुपाकर लाया था। एयरपोर्ट पर शक के बाद जांच में उसे पकड़ लिया गया। दिल्ली के यात्री ने दुबई से आने के लिए इंदौर एयरपोर्ट को चुना था। छोटा एयरपोर्ट होने से उसे जांच से आसानी से बच निकलने की उम्मीद थी।

डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) के अधिकारियों ने जांच में तस्करी का यह मामला गुरुवार शाम पकड़ा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आइएक्स 258 से यात्री दुबई से लौटा था। इंदौर में उतरने के बाद यात्री की प्रोफाइलिंग से डीआरआइ को उस पर शक हुआ। डीआरआइ के पास लगातार सोना तस्करी होने की सूचना भी थी। प्रोफाइलिंग के बाद एयरपोर्ट पर ही पहले यात्री से पूछताछ की गई।

उसके इंदौर में उतरने के कारण और दुबई यात्रा की तफ्तीश करने के दौरान उस पर शक हुआ। इसके बाद यात्री का एक्सरे करवाया गया और गहन जांच हुई। इस दौरान यात्री ने दांतों की कैविटी में छोटी गोलियां बनाकर छुपाया गया सोना उगल दिया। उसके बाल पेन की रिफिल में भी सोना मिला। यात्री के मोबाइल के ईयर फोन (ईयरपाड) के कवर के भीतर भी सोना था।

कस्टम एक्ट में प्रकरण दर्ज

अपनी चांदी की अंगूठी के भीतर और ब्रेसलेट में भी उसने दुबई का सोना छुपाया था। सोने की पतली फाइल को इस तरह से छुपाकर लाया गया था। यात्री के डियोडरेंट, मोबाइल के चार्जर के अंदर भी सोना मिला। उससे कुल 352 ग्राम सोना बरामद हुआ। इसका बाजार मूल्य 19.27 लाख रुपये है। इसे जब्त कर यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी जांच में जुटे हैं कि क्या यात्री इससे पहले भी सोना तस्करी कर चुका है और किसी गैंग से तो नहीं जुड़ा है।

हालांकि यात्री को मौके पर जमानत दे दी गई। दरअसल कस्टम एक्ट में नियम है कि 50 लाख या अधिक मूल्य के सोने की तस्करी पर ही आरोपित की गिरफ्तारी होती है। इंदौर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले लगातार बढ़ते दिख रहे हैं। एक महीने के भीतर ही डीआरआइ ऐसे तीन मामले पकड़ चुका है। इनमें कुल करीब 700 ग्राम सोना बरामद हुआ है। बीते महीने कुछ यात्री सोने को पेस्ट बनाकर गुप्तांगों में छुपाकर लाए थे।

Related Articles

Back to top button