करणी सेना ने प्रदेशव्यापी बंद किया रद्द, राजस्थान में मानी गई सभी मांगों के बाद लिया फैसला

इंदौर : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद आज करणी सेना के द्वारा प्रदेशव्यापी बंद का आव्हान किया गया था, लेकिन राजस्थान शासन प्रशासन के द्वारा करणी सेना की मानी गई। सभी 10 सूत्री मांगों के बाद यह बंद निरस्त कर दिया गया है।
दरअसल, राजस्थान में हुई राष्ट्रीय राजपूत सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे देश में करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों के द्वारा अलग-अलग स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां कल करणी सेना ने समस्त जिलों के कलेक्टर कार्यालय पर इस संबंध में विरोध प्रदर्शन रखा गया था, तो वही करणी सेना के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देश पर आज करणी सेना ने संपूर्ण मध्यप्रदेश में बंद का आव्हान किया था, लेकिन राजस्थान शासन प्रशासन के द्वारा कल देर शाम करणी सेना की सभी 10 मांगों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसके बाद करणी सेना ने आज अपना प्रदेशव्यापी बंद को निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में मीडिया से चर्चा करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष ऋषिराज सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस बंद को लेकर उनके द्वारा सभी औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर ली गई थी, लेकिन जिस तरीके से उनकी मांगों को स्वीकृति प्रदान की गई है, उसी के चलते ही यह निर्णय लिया गया है।