ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

चोरी की बाइक बेचने के लिए ढूंढ रहा था ग्राहक, पुलिस ने पकड़ा, आठ बाइक बरामद

बुरहानपुर/शाहपुर। महाराष्ट्र बार्डर पर बसे इच्छापुर गांव में चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे एक वाहन चोर को शाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद की गई हैं।

वाहन चोरी के आरोप में पकड़े गए 48 वर्षीय मनोहर मोरे निवासी पंधाना जिला खंडवा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह बुरहानपुर के अलावा खंडवा और खरगोन से भी बाइक चोरी करता था। इन बाइकों को वह इच्छापुर व अन्य जगह खेतों में छिपा देता था। कुछ समय बाद निकालकर लोगों को बेच देता था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने आठ बाइक बरामद की हैं। सोमवार को पुलिस ने आरोपित मनोहर को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे खंडवा जेल भेज दिया गया है।

लगातार वाहन चोरी होने पर पुलिस ने सक्रिय किया था मुखबिर तंत्र

शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने वाहन चोरी के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके चलते मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। तीन दिसंबर को सूचना मिलने पर उन्होंने उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, एएसआइ कुबेर सिंह जाटव, प्रधान आरक्षक मनोज मोरे, रेवाराम को मौके पर भेजा था। पुलिस टीम ने आरोपित को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया।

बीस दिन पहले ही जेल से छूटा

पुलिस के मुताबिक, आरोपित मनोहर पर चोरी के कई मामले दर्ज हैं। करीब बीस दिन पहले ही वह जेल से छूटा था। बीस दिन में उसने तीन जिलो में चोरी की आठ वारदातों को अंजाम दे दिया। बताया जाता है कि आरोपित का पुत्र और बहू खंडवा जिले में शिक्षक हैं। बावजूद इसके आरोपित अपनी चोरी की आदत नहीं छोड़ पा रहा है।

आरोपित से ये बाइक की बरामद

आरोपित ने बाइक क्रमांक एमपी 68 एमसी 6573 शाहपुर से चोरी की थी। इसके अलावा एमपी 47 एमएम 2732, एमपी 68 एमए 4064, एमपी 12 एमवी 1054, एमएच 05 ईडब्ल्यू 5275, एमएच 04 एफवाय 9559, एमपी 68 जेडबी 3242 और एक बिना नंबर की होंडा यूनिकान तीन जिलों से चोरी की थी।

Related Articles

Back to top button