ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

पुलिस ने कई राज्यों से ढूंढ निकाले लूट, चोरी और गुम हुए 250 मोबाइल

मुरैना। मुरैना पुलिस की साइबर टीम ने लूट, चोरी और गुम हुए 250 मोबाइल ढूंढ निकाले। कोई मोबाइल छह महीने बाद तो कोई डेढ़ साल बाद दूसरे राज्यों तक में खोज लिया, लेकिन पुलिस के हाथ मोबाइल लूटने या चुराने वाला एक भी आरोपित नहीं लगा। इस मामले में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान का तर्क है, कि लूट-चोरी के मोबाइल के प्रकरण अलग चल रहे हैं, यह सिर्फ खोए हुए मोबाइल हैं।

चोरी या लूटे गए मोबाइल

शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता बुलाकर साइबर टीम की इस उपलब्धि को एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान एवं एएसपी डा. अरविंद ठाकुर ने बताया। अफसरों के सामने 250 मोबाइल रखे हुए थे। एसपी चौहान ने बताया, कि यह मोबाइल राजस्थान, उप्र, दिल्ली और गुजरात तक से खोजकर लाए गए हैं। इनमें भूतपूर्व सैनिक, खिलाड़ी, पुलिसकर्मी, छात्र, गृहिणी और खिलाड़ियों तक के मोबाइल हैं। पुलिस अफसरों ने बताया, कि यह गुम हुए मोबाइल हैं। जिन लोगाें के मोबाइल चोरी या लूटे गए हैं, उनके प्रकरण अलग से चल रहे हैं।

दूसरी ओर पुलिस ने जिन लोगों को मोबाइल लौटाए हैं, उनमें से कईयों ने पुलिसकर्मियों के सामने ही बताया, कि उनका मोबाइल चोरी हुआ, किसी ने मोबाइल लूट की घटना बताई।

चार महीने पहले मैं अपने घर के बाहर सड़क पर फोन से बात कर रहा था, इसी दौरान अपाचे बाइक से दो लोग आए। दोनों के मुंह पर नकाब बंधा था। पीछे बैठे युवक ने मेरा फोन छीन लिया और फिर रफ्तार में वहां से भाग निकले। आज थाने से फोन आया, कि मेरा मोबाइल मिल गया है तो मैं लेने आ गया मुझे नहीं पता मोबाइल छीनने वाले पकड़े या नहीं।

मोहनीश सिद्दीकी

मोबाइल गुम होने के बाद जब भी कोई उपयोग करता है तब वह ट्रेस हो पाता है।साइबर टीम ने एक-एक मोबाइल ट्रेस करके मोबाइल का उपयोग कर रहे व्यक्ति को फोन लगाया, अधिकांश ऐसे हैं जो खुद आकर मोबाइल पुलिस को दे गए। ऐसे में उन पर क्या कार्रवाई होती। चोरी-लूटे गए मोबाइलों के प्रकरण अलग से चल रहे हैं, उनमें कुछ आरोपित थानों की टीमों ने पकड़े भी हैं।

शैलेंद्र सिंह चौहानएसपी, मुरैना

Related Articles

Back to top button