मध्यप्रदेश
भोपाल में बेबस बाप पर बरसती रही लाठियां, बिलखते रहे मासूम

भोपाल में बेबस बाप पर बरसती रही लाठियां, बिलखते रहे मासूम: राजधानी में भिक्षुक परिवार को दुकानदार ने बेरहमी से पीटा, हैवान ने रक्त से रंग दिया शरीर पिता और मासूम 5 बर्ष के बालक का फाड़ा सिर गलती इतनी थी दुकान खुलते ही दशहरा की सुबह ही मासूम भीख मांगने आ गया इतनी सी बात पर राक्षसी प्रवृत्ति व्यक्ति ने अपनी हेवानियत दिखाई पुलिस से आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है*