खौफनाक वारदात! 350 रुपये के लिए आधी रात गली में घसीट कर नौजवान का बेरहमी से मर्डर, बाद में शव के सामने किया डांस

नई दिल्ली: दिल्ली में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ जहां श्रद्धा हत्याकांड ने सनसनी मचा दी थी वहीं अब एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल, एक आरोपी शख्स ने पहले एक युवक पर लगातार चाकू से हमले किए और बाद में उसके गले पर चाकू रखकर उसे रेत दिया और इतना ही नहीं बेखौफ आरोपी वारदात के बाद शव को लाते मारने लगता और फिर उसी के सामने खड़े होकर डांस भी करता । इस सभी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी की खौफनाक हरकत दिखाई दे रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी शख्स एक नाबालिक है और यह सारी वारदात महज 350 रुपये के झगड़े के लिए हुई। पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला है कि इस हत्या के पीछे का मकसद डकैती थी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पहले पीड़ित शख्स का गला घोंटा और बाद में उसकी बेरहमी हत्या कर दी।
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारा मामला कैद हुआ। फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से आरोपी पहले मृतक के शव को बालों से खींच कर गली में बाहर लाता है और बाद में उसके ऊपर एक के बाद एक ला मारना शुरू करता है। ला रेतने के बाद वह उसके शव के सामने डांस भी करता है और बाद में शव को बालों से पकड़कर फिर गली के अंदर लेकर चला जाता है.
नॉर्थ ईस्ट पुलिस के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक की उम्र 18 वर्ष के करीब है और उसकी हत्या एक नाबालिग ने की है। इसके बाद शख्स को पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने इस घटना के सामने आने के बाद आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी महज 350 रुपये के लिए यह हत्या की है। फिलहाल पीड़ित की पहचान करने में जुटी है।