ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
टेक्नोलॉजी

Google for India 2023: गूगल के सालाना इवेंट में कई बड़े ऐलान, जानें प्रमुख हाइलाइट्स

नई दिल्ली। गूगल के गूगल फॉर इंडिया (Google for India) एनुअल इवेंट में आज कई बड़े ऐलान किए गए हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहे गूगल के एनुअल इवेंट का यह 9वां एडिशन है। सुबह 11 बजे शुरू हुए इस इवेंट के कई बड़ी घोषणाएं की गई है। यहां जानें इस इवेंट की प्रमुख हाइलाइट्स –

भारत में बनेंगे पिक्सल स्मार्टफोन

गूगल ने इस इवेंट में बताया कि पिक्सल स्मार्टफोन की अब भारत में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि साल 2024 से भारत में पिक्सल-8 के साथ पिक्सल स्मार्टफोन भी तैयार किए जाएंगे।

एचपी क्रोमबुक की घटेगी कीमत

गूगल ने इवेंट में बताया कि सस्ती कीमत पर HP chromebook का लाया जाएगा। गूगल की ये पहल छात्रों के लिए छात्रों के लिए खास हो सकती है।

A ऐप को किया पेश

गूगल के इस इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने ए ऐप को पेश किया है।

Google Pay पर पर ऋण की सुविधा

गूगल की ऑनलाइन पेमेंट सर्विस Google Pay पर अब छोटे टिकट लोन (sachet loans) की भी सुविधा मिलेगा। इवेंट में इस बात को लेकर भी ऐलान किया गया है। कंपनी 15,000 रुपए से शुरुआती लोन देगी। इस दौरान कंपनी ने बताया कि Google Pay की ओर से करीब 12,000 करोड़ रुपए स्कैमर्स से बचाए गए हैं।

गूगल सर्च AI के साथ होगा बेहतर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ गूगल सर्च भारत में बहुत जल्द हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा।

भारत में स्मार्टफोन यूजर्स

गूगल के इस सालाना इवेंट की शुरुआत गूगल एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट Scott Beaumont के मंच पर आने के साथ हुई । Scott Beaumont ने वर्तमान में टेक्नोलॉजी की महत्व पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत में स्मार्टफोन का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल देश में 45 प्रतिशत भारतीय स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल के इस एनुअल इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। इसके अलावा गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेजिडेंट संजय गुप्ता, गूगल क्लाउड इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिक्रम सिंह बेदी भी उपस्थित थे।

गूगल इवेंट को यहां देखें लाइव

गूगल इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इवेंट को लाइव देखने की सुविधा मिली। यह इवेंट यूट्यूब पर देखा जा सकता है

Related Articles

Back to top button