मध्यप्रदेश
उज्जैन: सोमवाती अमावस्या पर सोमकुंड और शिप्रा नदी पर भक्तों ने आस्था की डुबकी

उज्जैन: दीपावली के अगले दिन आज सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु सोमकुंड और शिप्रा नदी पर स्नान करने पहुंचे। इस दौरान घाटों पर खूब भीड़ रही श्रद्धआलों ने डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की।
सोमवार को अमावस्या होने पर सोमवती अमावस्या का संयोग होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। इसके लिए प्रशासन ने सोमकुंड और शिप्रा तट पर पूरे इंतजाम किए थे। हालांकि इस बार उम्मीद से कम श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे।