ब्रेकिंग
गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल: बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की ... 10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे...
मध्यप्रदेश

राजनीति में त्याग के फायदे

सभी समाजों में त्याग के महत्व का वर्णन है। स्वामी रामतीर्थ ने कहा है कि त्याग के समान दूसरी शक्ति नहीं है। महात्मा गांधी ने भी त्याग की शक्ति को परिभाषित किया है। यह अलग बात है कि ‘त्याग’ करना आसान नहीं होता। प्रदेश में जब टिकट वितरण के बाद विरोध और प्रदर्शनों की बाढ़ थी, तब शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी ने टिकट न मिलने के फैसले को खुले दिल से स्वीकार किया था। उनके त्याग का सकारात्मक प्रतिफल भी उन्हें जल्द मिल गया। इंदौर में जनसभा करने पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस विषय में कोठारी से चर्चा की। प्रियंका में कांग्रेस भविष्य देख रही है। ऐसे में राष्ट्रीय नेता के संज्ञान में समर्पण भाव की जानकारी होना, राजनीतिक भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत हैं। इसी विधानसभा से अपने समर्थक एक बागी को कदम पीछे खींचने के लिए मनाने में सहयोग कर कुछ अंक और बढ़वा लिए।

‘राजा’ के सामने ही फूटे नाराजी के स्वर

मतदान की तारीख नजदीक आते ही पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है। मतदाताओं को लुभाने के लिए स्टार प्रचारक शहर में घूमने लगे हैं। मगर शहर कांग्रेस की आपसी खींचतान कम होती नजर नहीं आ रही। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इंदौर में थे। जब आते हैं, एकता का मंत्र दे जाते हैं। मगर इंदौर से लौटते समय रेलवे स्टेशन पर ही उनके सामने आरोप–प्रत्यारोप शुरू हो गए। चुनाव में विपक्ष पर वार होते हैं, लेकिन यहां निशाने पर कांग्रेस के ही शहर अध्यक्ष थे। एक नेता ने कहा कि जब से मेरा टिकट कटा है, आपने फोन नहीं लगाया वहीं एक मुस्लिम नेता ने शिकायती लहजे में कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा में हम भीड़ लेकर पहुंचे मगर मंच पर अपने रिश्तेदारों को जगह दी गई। आइडीए के एक पूर्व उपाध्यक्ष ने भी शिकायतों के सुर में अपनी आवाज बुलंद की। राजा साहब सबको समझाइश देकर रवाना हो गए।

समाज के मंच पर राजनीति को जगह नहीं

चुनाव के समय समाजों के सम्मेलन नई बात नहीं है। मतदाताओं को लुभाने के लिए समाजों का सम्मेलन आसान विकल्प होता है। लेकिन शहर में हुए ब्राह्मण समाज के ऐसे ही एक आयोजन की चर्चा इन दिनों इंटरनेट मीडिया के साथ चुनावी चौपालों पर भी है। दरअसल ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वयोवृद्ध नेता ने मंच संभालते ही दूसरी पार्टी के दिग्गज उम्मीदवार के बारे में राजनीतिक आरोपों की झड़ी लगा दी। उम्मीद थी, समाज के लोग तालियां बजाएंगे, लेकिन उनके बाद मंच संभालने आए सर्वब्राह्मण समाज युवा परिषद के प्रमुख विकास अवस्थी ने आईना दिखाते हुए कहा कि यह समाज का सम्मेलन है, किसी पार्टी का नहीं। किसी के विरोध में बातें करने का यह मंच नहीं है। यहां समाज के प्रत्याशी की बात होगी, दल विशेष की नहीं। कुछ इसी तरह की बातें ब्राह्मण समाज के मंच से शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल अग्निहोत्री भी करते दिखे।

भाजपा का मास्टर स्ट्रोक

भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है, इसका संकेत टिकट वितरण में ही मिल गया था जब कई केंद्रीय मंत्रियों सहित राष्ट्रीय महासचिव जैसे चेहरों को मैदान में उतार दिया था। प्रचार कांग्रेस की ओर से भी हो रहा है, लेकिन चिंता भाजपा के मास्टर स्ट्रोक की है। जब से इंदौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की घोषणा हुई है, तभी से शहर में चर्चा इसी रैली की हो रही है। मतदान से ठीक पहले मोदी के प्रभाव का काट फिलहाल विपक्ष में नजर नहीं आ रहा है। मोदी से बड़ा राजनीतिक चेहरा देश में फिलहाल कोई है भी नहीं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा ने फिर साबित कर दिया कि पार्टी नेतृत्व कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहता है। इस बीच शहर की जनता को प्रधानमंत्री के आगमन का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button