बालाघाट के लांजी पहुंचे प्रमोद सावंत, बोले- देश में फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार

लांजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत लांजी के ग्राम कारंजा पहुंचे। उन्होंने कारंजा के बालभाऊ देवरस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और स्कूल परिसर का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कारंजा चौक में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र व मप्र सरकार की योजनाओं से अवगत किया। उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी। जनसभा में मुख्यमंत्री सावंत ने पहले हिंदी में संबोधन दिया। इसके बाद उन्होंने हिंदी के साथ मराठी में भी अपना संबोधन दिया।
स्टार प्रचारकों का दौरा
बता दें स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार एमपी में जारी है केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर पांच नवबंर को दमोह दौरे पर रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के दमोह विधानसभा प्रत्याशी जयंत मलैया के समर्थन में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे।