ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

मक्का में लेवाली ठंडी पड़ी, तुवर में आगे मजबूती की उम्मीद

इंदौर। गुरुवार को छावनी किसानी और व्यापारी मंडी में मक्का की आवक करीब तीन हजार बोरी तक रही। स्टाकिस्टों की लेवाली से माल तो बिक गया, लेकिन बड़े खरीदार अब पीछे हटते दिख रहे हैं। दरअसल, उन्होंने आवश्यकता पूर्ति स्टाक पहले ही खरीद लिया है। आवक अच्छी बनी हुई है। ऐसे में आगे मक्का में दामों में नरमी की उम्मीद की जा रही है। गुरुवार को मक्का 2000 से 2150 रुपये तक बिकी। दूसरी ओर गेहूं के दामों में मजबूती जारी है। मांग अच्छी है, लेकिन आवक सीमित है। गुरुवार को मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं 2800 से 2825 रुपये बिका। आवक करीब दो हजार बोरी की रही।

तुवर का स्टॉक पाइपलाइन में लगभग सिमट चुका है। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बाजार में तुवर दाल की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। इधर, दाल मिलों को भी फिलहाल मिलिंग के हिसाब से ही माल मिल रहा है, क्योंकि ऊंचे भाव में कहीं भी किसी भी व्यापारी और स्टाकिस्टों ने कोई स्टॉक नहीं किया था। ऐसे में दालों मिलों की मांग बढ़ते ही तुवर की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। भारत में तुवर की कमजोर फसल और चेन्नई, दिल्ली, मुंबई में घटे स्टॉक को देखते हुए बाजार में मंदी नजर नहीं आ रही है। तुवर महाराष्ट्र सफेद 11900-12100, कर्नाटक 12100-12300, निमाड़ी तुवर 9500-11700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

डॉलर चने में निर्यातकों की लेवाली कुछ कमजोर होने और घरेलू मांग भी जैसी होना चाहिए वैसी नहीं होने से भाव में नरमी रही। डॉलर चने में करीब 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। कंटेनर में डॉलर चना 40/42 17200, 42/44 17000, 44/46 16800, 58/60 15400, 60/62 15300, 62/64 15200 रुपये क्विंटल रह गया। चना कांटा में कारोबार सामान्य रहा। भाव मे फिलहाल स्थिरता रही। चना कांटा 6300-6350, विशाल 6050-6150 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। मूंग, मसूर और उड़द में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा।

दलहन के दाम – चना कांटा 6300-6350, विशाल 6050-6150, डंकी 5500-5700, मसूर 6175-6200, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11900-12100, कर्नाटक 12100-12300, निमाड़ी तुवर 9500-11700, मूंग 8800-8900, बारिश का मूंग नया 9600-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 9500-10500, मीडियम 7500-8500, हल्का उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम – चना दाल 8250-8350, मीडियम 8450-8550, बेस्ट 8650-8750, मसूर दाल 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मूंग दाल 10600-10700, बेस्ट 10800-10900, मूंग मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, तुवर दाल 14100-14200, मीडियम 15000-15100, बेस्ट 15500-15700, ए. बेस्ट 16600-16700, ब्रांडेड तुवर दाल 17100, उड़द दाल 11500-11600, बेस्ट 11700-11800, उड़द मोगर 12100-12200, बेस्ट 12300-12500 रुपये।

गेहूं मंडी भाव – मिल क्वालिटी 2800-2825, पूर्णा 2900-2950, लोकवन 3100-3200, मालवराज 2800-2850 रुपये। आटा-रवा भाव : आटा 1470-1480, रवा 1600-1620, मैदा 1520-1540 और चना बेसन 3900-4000 रुपये कट्टा।

इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।

Related Articles

Back to top button