धान से भरी ट्राली में लगी आग, 12 क्विंटल अनाज जलकर खाक

शिवपुरी। रन्नौद थानांतर्गत ग्राम लगदा में एक ट्राली पर विद्युत लाइन की स्पार्किंग की चिंगारी गिरने से ट्राली में रखी धान जलकर खाक हो गई। इस आगजनी में करीब 30 हजार रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। गांव के लोगों ने घरों से पानी लाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार हरिराम परिहार ने अपने खेत में करीब दो बीघा में धान की फसल की बोबनी की थी। वह रविवार की दोपहर खेत में से धान की फसल को काट कर ट्रैक्टर-ट्राली से अपने घर लेकर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक विद्युत लाइन में हुई स्पार्किंग से एक चिंगारी धान से भरी ट्राली में आकर गिरी। इससे ट्राली में भरी धान की फसल में आग भड़क गई और देखते ही देखते पूरी फसल जलकर खाक हो गई। जब गांव वालों ने ट्राली में रखी फसल में आग लगते हुए देखी तो ग्रामीणों ने अपने घरों से बर्तनों में पानी लाकर ट्राली की आग को बुझाना शुरू किया, हालांकि तब तक फसल जलकर खाक हो चुकी थी।