ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

गांजे के 1 हजार 118 पौधे बरामद, सरकारी जमीन पर हो रही थी खेती

बुरहानपुर। शाहपुर थाना क्षेत्र के चिड़ियापानी गांव की पहाड़ी पर हो रही गांजे की खेती को पुलिस ने पकड़ा है। गांव के एक युवक ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर इसमें मक्का और तुअर की फसल बोई थी। इसी फसल के बीच उसने गांजे के पौधे भी लगा रखे थे।

शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने मंगलवार को पंद्रह सदस्यीय दल के साथ छापा मार कर खेत से गांजे के 1118 पौधे बरामद किए हैं। इनका वजन 230 किलो और बाजार मूल्य पंद्रह लाख रुपये के आसपास बताया गया है।

चुनाव आचार संहिता के दौरान इसे पुलिस की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस गांजे की खेती करने के आरोप में गांव के भवती फाल्या निवासी सरदार डावर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल था। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों के अवैध निर्माण व परिवहन आदि के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सात किमी पैदल चली टीम

गांजे की खेती पकड़ने के लिए पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। थाने से चार पहिया और दोपहिया वाहनों से निकली टीम को करीब बीस किमी तक चलने के बाद चार पहिया वाहन छोड़ने पड़े। गांव के पास पहाड़ी तक पहुंचने के लिए कच्चा और ऊबड़ खाबड़ रास्ता था। कुछ पुलिसकर्मी बाइक से तो कुछ पैदल करीब सात किमी चल कर खेत तक पहुंचे। इसके बाद करीब डेढ़ एकड़ के इस खेत से ढूंढ कर गांजे के पौधे एकत्र किए गए। सवा दो सौ किलो के इन पौधों को भी पुलिस कर्मियों को कांधे पर लाद कर पहाड़ी के नीचे खड़े वाहनों तक पहुंचाना पड़ा।

पुरस्कृत की जाएगी पूरी टीम

बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा गांजे की खेती पकड़ने वाली पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button