विदेश
अफगानिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके, 15 लोगों की मौत, 40 लोग घायल

एपी, काबुल। अफगानिस्तान में शनिवार को 6.3 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की इस आपदा में 15 लोगों की जान चली गई, जबकि 40 लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन टीम के प्रवस्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने कहा कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से 40 किमी उत्तर पश्चिम में था।
हेरात निवासी अब्दुल शकोर समदी ने कहा कि शहर में दोपहर में एक के बाद एक 5 झटके भूकंप के महसूस किए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर कर घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने घर, कार्यालय और दुकान खाली कर दीं। मैं अपने परिवार के साथ घर के अंदर ही था। हमें जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, तो घर से बाहर आ गए। अब हम घर वापस जाने से डर रहे हैं।