गोवंश पर अज्ञात ने फेंका एसिड, खरगोन में एक महीनें में तीसरी घटना, गौसेवकों में आक्रोश

खरगोन। शहर में गौवंश पर पिछले माह एक में तीन बार एसिड फेंकने से गौसेवकों सहित सनातनियों में बेहद आक्रोश है। गौसेवकों द्वारा थाने पर आवेदन देकर ऐसा कुकृत्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शहर के गौसेवक सतीश राठौड़ ने बताया कि गुरुवार सुबह नूतन नगर में एक गाय माता घायल अवस्था में मिली। जिस पर किसी विधर्मी ने एसिड से हमला किया है। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। उसे उपचार के लिए गांधी नगर स्थित गौसेवा उपचार केंद्र लाए। जहां उसका उपचार जारी है।
कुछ दिनों पहले आया था ऐसा ही मामला
इसी प्रकार बीते दिनों तालाब चौक में एक नंदी पर गर्म तेल से किसी विधर्मी ने हमला किया था। जिससे उसकी त्वचा बुरी तरह झुलस गई थी और फफोले हो गए थे। उसका भी उपचार किया गया और स्वस्थ होने पर उसे वापिस छोड़ा गया, तो दो दिन पहले फिर किसी विधर्मी ने उस पर एसिड से अटैक कर दिया।
इसी प्रकार देखे तो पिछले करीब एक माह के अंदर विधर्मियों के द्वारा गौवंश पर तीन बार एसिड, गर्म तेल छिड़क कर हमला किया गया है।सेवक सागर वोरे ,वीरेंद्र बर्डे, मनोज कर्मा और राजू सोनी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गौवंश पर हमला करने वाले विधर्मियोंं का पता लगाकर शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाए।