ग्वालियर
राजेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा महाराजपुरा एयरपोर्ट की प्रतिबंधित 100 मीटर परिधि में बिना अनुमति के बनाए दो मंजिला अवैध भवन को तोड़ा गया

ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा जिला प्रशासन के साथ आज 30 सितंबर को ग्राम भौडेरी वार्ड 62 में राजेंद्रसिंह गुर्जर पुत्र कप्तान सिंह द्वारा महाराजपुरा एयरपोर्ट की प्रतिबंधित 100 मीटर परिधि में बिना अनुमति के बनाए दो मंजिला अवैध भवन को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार कुलदीप दुबे, सीएसपी रवि सिंह भदोरिया टीआई प्रशांत यादव थाना महाराजपुरा, सहायक सिटी प्लानर सुरेश कुमार अहिरवार, भवन अधिकारी राजीव सोनी, मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान भवन निरीक्षक उत्पल भदोरिया नगर निगम से उपस्थित थे।
अमले ने विभिन्न सड़कों पर किया पेंच रिपेयरिंग
बारिश के बाद सड़कों में हुए गड्ढों को भरने नगर निगम के अमले ने तत्परता से कार्य प्रारंभ कर दिया है और नागरिकों की सुविधा के लिए सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं। शहर की प्रमुख सड़कों के गड्ढों पर पेच रिपेयरिंग का कार्य कराया गया।
सहायक यंत्री पेंच रिपेयरिंग ने बताया कि महापौर डॉ शोभा सिकरवार एवं नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा तेजी से सड़क के गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके तहत जयेंद्रगंज गोलंबर से ऊंट पुल तक, न्यू कलेक्ट्रेट के बगल वाली गली एवं पीछे गुलमोहर सिटी रोड पर, जोन 23 में, ट्रांसपोर्ट नगर, वार्ड 5 में बालाबाई का बाजार, पारदी मोहल्ला गली नंबर 4, वार्ड 49 में समाधिया कॉलोनी के पास, हरिशंकरपुरम न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे वाली रोड नारकोटिक्स के सामने 7 नंबर चौराहा, पव्वा वाली माता रोड, बहादुर नगर, वार्ड 32 में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने, वार्ड 08 में पीतांबरा कॉलोनी एवं उरवाई गेट से कोटेश्वर तक पेंच रिपेयरिंग कराई गई।